टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत पिछले 1 दिसंबर से समूह 20 का अध्यक्ष है. 1 साल के लिए वह इसकी अध्यक्षता करेगा.इस कालावधि में जी 20 देशों के प्रतिनिधियों के साथ अनेक स्तर पर बातचीत होगी.इसकी शुरुआत हो गई है. जी-20 देशों की पहली मीटिंग उदयपुर में शुरू हुई है.

भारत की अध्यक्षता में यह जी-20 की पहली बैठक

उदयपुर में शुरू हुई शेरपा मीट 7 दिसंबर तक चलेगी. इसमें सदस्य देशों के लोग हिस्सा ले रहे हैं. भारत की अध्यक्षता में यह जी-20 की पहली बैठक है. अमिताभ कांत ने इस मीटिंग को संबोधित किया और सदस्य देशों के बीच सतत विकास परस्पर सहयोग के माध्यम से आगे बढ़ने का संकल्प व्यक्त किया गया.

अमिताभ कांत ने क्या कहा 

इस मौके पर अमिताभ कांत ने कहा कि वर्तमान समय में विश्व अलग-अलग संकट से गुजर रहा है. सप्लाई चैन बाधित हो रही है. कई देश ऋण के बोझ के तले दबे हैं.कहीं जलवायु संकट है. ऐसे में जी-20 देशों की जिम्मेवारी बढ़ जाती है.

इन विषयों पर होगी चर्चा

शेरपा मीट में कई विषयों पर चर्चा हो रही है.तकनीकी हस्तांतरण हरित विकास महिला सशक्तिकरण मानव विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हो रही है. सदस्य देशों के प्रतिनिधि इसमें हिस्सा ले रहे हैं. उदयपुर में हो रही इस मीट को लेकर शहर को खूबसूरती से सजाया गया है.