टीएनपी डेस्क(TNP DESK): मध्यप्रदेश में गैस लीक होने से हड़कंप मच गया.जानकारी के अनुसार मदर इंडिया कॉलोनी में बुधवार रात क्लोरीन गैस टैंक लीक हो गया. इससे गैस फैलने से अफरातफरी मच गई. बस्ती में रहने वाले लोगों की आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ होने लगी. इससे लोग घरों से बाहर निकल गए. इधर उधर भागने लगे. एक महिला समेत 3 लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. स्थानीय प्रशासन का कहना है यह छोटी सी घटना है और हालात पूरी तरह से काबू में हैं.
स्थानीय लोगों में दहशत
भोपाल में कुछ लोग मदर इंडिया कॉलोनी में क्लोरीन गैस प्लांट से रिसाव के कारण कथित तौर पर बीमार पड़ गए. कलेक्टर अविनाश लवानिया ने कहा कि ईदगाह वाटर फिल्टर प्लांट में पानी साफ किया जा रहा था,इसी दौरान सिलेंडर से क्लोरीन गैस गलती से लीक हो गयी, जिससे स्थानीय निवासियों में दहशत है. तीन लोगों को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है और प्रशासन ने दावा किया है कि स्थिति नियंत्रण में है.मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं और लोगों से किसी अफवाह में नहीं आने की अपील की गई है.
Recent Comments