टीएनपी डेस्क(TNP DESK):गुजरात विधानसभा के लिए दूसरे चरण का मतदान शुरू हो गया है.14 जिलों में 93 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है. कुछ जगहों पर ईवीएम में खराबी की शिकायतें आईं लेकिन उसे समय पर दुरुस्त कर दिया गया. दूसरे चरण के मतदान में 833 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा जिनमें 69 महिलाएं हैं.
चुनाव प्रचार की रफ्तार को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि भाजपा के लिए यह चुनाव बहुत आसान नहीं रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूरी ताकत लगाई. राजनीतिक जानकार बताते हैं कि भाजपा को भेजने का पूरा प्रयास किया गया है लेकिन वोट बंटवारे का फायदा सत्ता पक्ष को हो सकता है. मतदान की प्रक्रिया चल रही है पहले चरण के मतदान में 2017 की तुलना में कम वोट पड़े हैं. पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को हुआ है.
भाजपा के अलावा कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने भी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकी. कई स्थानों पर भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है,वहीं कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला है. गुजरात विधानसभा में 182 सीटें हैं. मतगणना 8 दिसंबर को होगी. गुजरात का चुनाव परिणाम भविष्य की राजनीति को प्रभावित करेगा.
Recent Comments