टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कांग्रेस में अध्यक्ष पद का चुनाव होना है. इससे पहले ही पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. गुलाम नबी आजाद ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को 5 पन्नों का इस्तीफा सौंपा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि “बड़े अफसोस और बेहद भावुक दिल के साथ मैंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से अपना आधा सदी पुराना नाता तोड़ने का फैसला किया है.'' उन्होंने कहा कि भारत जोड़ों यात्रा की जगह कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए.
बता दें कि गुलाम नबी आजाद काफी लंबे समय से नाराज चल रहे थे. उनकी नाराजगी हाल ही में तब सबके सामने आई जब उन्होंने चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष पद बनाए जाने के कुछ घंटों बाद ही इस्तीफा दे दिया था. हालांकि उन्होंने इसके पीछे का कारण अपने स्वास्थ्य कारणों को बताया था. तभी से कयास लगाए जा रहे थे कि उनके और कांग्रेस के बीच सब ठीक नहीं है.
बड़े नेताओं ने छोड़ा कांग्रेस का साथ
गुलाम नबी आजाद कांग्रेस के G23 गुट में भी शामिल थे. G23 लगातार कांग्रेस में कई बदलाव की मांग कर रहा था. आजाद के पहले कपिल सिब्बल भी कांग्रेस का साथ छोड़ चुके हैं. कांग्रेस छोड़ने के बाद वे सपा की ओर से राज्यसभा पहुंचे हैं. हाल ही में और भी कई नेताओं ने कांग्रेस का साथ छोड़ा है, इनमें ज्योतिरादित्य सिंधिया, जयवीर शेरगिल, जितिन प्रसाद, सुनील जाखड़, कैप्टन अमरिंदर सिंह जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
Recent Comments