टीएनपी डेस्क(TNP DESK): मध्यप्रदेश के गुना से दरिंदगी का एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसे देख कर लोगों की रूह कांप जाएगी. अपराधियों ने एक आदिवासी महिला को जिंदा जला दिया और वे इतने पर ही नहीं रुके. महिला बचाने के लिए गुहार लगाती रही और आरोपी वीडियो बनाते रहे. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. दरअसल, सहरिया आदिवासी समुदाय की ये महिला खेत में थी. तभी कुछ आरोपी वहां आए और महिला के उपर डीजल डाल कर उसमें आग लगा दिया. इससे महिला 80 फीसदी तक झुलस गई. आरोपी महिला के जलने का वीडियो भी बनाते रहे. इसके बाद महिला को गंभीर स्थिति भी अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए भोपाल रेफर कर दिया गया. महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें:
शिवसेना को फिर से झटका, बीजेपी के उम्मीदवार बने महाराष्ट्र के नए स्पीकर
यह घटना बमोरी के धनोरिया गांव की बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. महिला के परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिले के कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंचे हैं.
साढ़े छह बीघा जमीन के विवाद में जल गई महिला
मामला साढ़े छह बीघा जमीन के विवाद का था, जिसमें महिला को जिंदा जला दिया गया. दरअसल, इस विवाद वाली जमीन पर आरोपियों ने एक साल से कब्जा कर रहा था. महिला के परिवार की शिकायत पर तहसीलदार ने मामले का निपटारा किया और उक्त जमीन पर सहरिया परिवार को कब्जा दिलाया था. शनिवार को पता चला कि आरोपी परिवार उस जमीन पर फिर से जुताई कर रहा है. जानकारी मिलते ही पीड़ित महिला खेत की ओर भागी. इसके बाद महिला पर डीजल छिड़क कर आरोपियों ने जिंदा जला दिया. इस घटना के समय उसका पति वहां मौजूद नहीं था. पुलिस ने बताया कि पीड़ित महिला रामप्यारी बाई के पति अर्जुन सहरिया को खेत में में जली हुई हालत में मिली. अर्जुन खेत की ओर जा रहा था, तभी कथित आरोपी प्रताप, हनुमत, श्याम किरार, उन तीनों की पत्नियां और उनकी मां ट्रैक्टर से भाग रहे थे, वहीं उसकी पत्नी खेत में पेड़ के पास मिली. उसकी पत्नी के सारे कपड़े जल चुके थे और वहां से धुआं निकल रहा था.
पुलिस को सुरक्षा के लिए दिया गया था आवेदन
इस हादसे में पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठते हैं. क्योंकि पीड़ित के पति अर्जुन ने बताया कि उन्हें पहले से पता था कि उनकी जान को खतरा है, इसलिए उन्होंने 23 जून को एसपी को आवेदन भी दिया था. इस आवेदन में उन्होंने अपनी जान पर खतरा बताया था. एसपी से पहले उन्होंने बमोरी थाना में भी रिपोर्ट दर्ज कराई थी, मगर, पुलिस ने कुछ नही किया. इसके बाद अर्जुन के साथ अररोपियों ने मारपीट भी की थी.
Recent Comments