टीएनपी डेस्क(TNP DESK): महाराष्ट्र में शिवसेना को एक और बड़ा झटका लगा है. महाराष्ट्र विधानसभा में स्पीकर के चुनाव में भाजपा प्रत्याशी को जीत मिली है, वहीं महाविकास अघाडी के उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा. इसे एकनाथ शिंदे की बड़ी जीत मानी जा रही है. अब बीजेपी के उम्मीदवार राहुल नार्वेकर महाराष्ट्र के नए स्पीकर हैं. बता दें कि बीजेपी की ओर से राहुल नार्वेकर और महा विकास अघाड़ी की ओर से राजन साल्वी से था. इस चुनाव में राहुल नार्वेकर को 164 वोट मिले जबकि उन्हें जीत के लिए 145 वोटों की ही आवश्यकता थी.
महाराष्ट्र विधानसभा में पहले की महाविकास अघाड़ी की सरकार के दौरान कांग्रेस नेता नाना पटोले ने फरवरी 2021 में स्पीकर पद से इस्तीफा दे दिया था. तब से ही स्पीकर की कुर्सी खाली थी.
ये भी पढ़ें:
डेमू ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों में अफऱा-तफरी
सीएम रहे देवेन्द्र फड़नवीस बने हैं उपमुख्यमंत्री
बता दें कि शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र का नया सीएम बनाया गया है. पिछले महीने सियासी उठा पटक के बीच एकनाथ शिंदे शिवसेना के 42 से ज्यादा बागी विधायकों के साथ गुवाहाटी चले गए थे. लगातार शिवसेना नेताओं और एकनाथ शिंदे की ओर से बयान बाजी चली. इसके बाद बागी 16 विधायकों के खिलाफ डिप्टी स्पीकर ने नोटिस जारी कर दिया. इस नोटिस के खिलाफ बागी विधायक सुप्रीम कोर्ट गए. सुप्रीम कोर्ट ने डिप्टी स्पीकर के खिलाफ फैसला दिया. इसके बाद राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उद्धव सरकार को फ्लोर टेस्ट का आदेश दिया. राज्यपाल के इस फैसले के बाद उद्धव सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जहां से उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा. इसके बाद उद्धव ठाकरे ने क पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद बागी विधायकों के समर्थन से बीजेपी ने सरकार बनाई, जिसमें एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री और देवेन्द्र फड़नवीस को उपमुख्यमंत्री बनाया गया.
Recent Comments