टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अयोध्या में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने अयोध्या के अलावा मथुरा में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. आज ही के दिन 1992 में बाबरी मस्जिद का विध्वंस हुआ था. अयोध्या जिला प्रशासन द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही है. जगह जगह पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. धारा 144 लगा दी गई है. सरकार ने जिला प्रशासन को सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है. कुछ धार्मिक संगठनों ने हनुमान चालीसा का पाठ करने का जिला प्रशासन से आग्रह किया था. इसके मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मथुरा में भी पूरी चौकसी बरती जा रही है. ड्रोन के माध्यम से धार्मिक स्थल और आसपास के क्षेत्रों में प्रशासन द्वारा नजर रखी जा रही है.
अयोध्या में हाई अलर्ट, बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी के मद्देनजर क्या किए गए हैं इंतजाम,जानिए
अयोध्या में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने अयोध्या के अलावा मथुरा में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. आज ही के दिन 1992 में बाबरी मस्जिद का विध्वंस हुआ था. अयोध्या जिला प्रशासन द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही है. जगह जगह पर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. धारा 144 लगा दी गई है.

Recent Comments