टीएनपी डेस्क(TNP DESK): हिजाब का मामला भारत समेत कई देशों में हाल के दिनों में उभरा है. ईरान में जो ताजा डेवलपमेंट है,उससे इस विषय पर वैश्विक असर पड़ने की आशंका है. ईरान ने हिजाब मामले पर अपनी हठधर्मिता छोड़ दी है. धार्मिक पुलिस व्यवस्था को खत्म करने का ऐलान किया गया है.ऐसे में इसका कई मध्य एशियाई और यूरोपीय देशों में पड़ सकता है.
भारत में भी शिक्षण संस्थानों में हिजाब पहनकर जाने का मामला सुर्खियों में रहा है इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट का भी फैसला आ गया है. उधर ईरान ने हिजाब विरोधी आंदोलन को देखते हुए कानून में ढील देने का निर्णय बना लिया है . ईरान के प्रॉसिक्यूटर जनरल ने रविवार को यह घोषणा की है कि धार्मिक पुलिस की व्यवस्था कब खत्म होगी. ईरान में मोरालिटी पुलिस का काम इस्लामिक रिलिजियस कोड को लागू करने का दायित्व रहा है.
जानकार बताते हैं कि पिछले दिनों ईरान में महसा अमीनी की मौत के बाद वहां की महिलाओं ने हिजाब विरोधी आंदोलन जो चलाया, उसका असर दिख रहा है. यहां तक कि विदेशों में भी इसकी चर्चा शुरू हो गई है.कई अन्य इस्लामिक देशों में भी महिलाएं इस अधिकार को लेकर चर्चा कर रही हैं. संभव है कि आने वाले समय में हिजाब विरोधी माहौल विश्व के अन्य देशों में शुरू होगा.
Recent Comments