टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आज, 21 अक्टूबर को पूरे देश में नम आखों से पुलिस स्मृति दिवस (Police Memorial Day) मनाया जा रहा है और ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी जा रही है. इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी दिल्ली के राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पहुंचे और श्रद्धांजलि दी. वहीं, इस अवसर पर शाह ने कहा कि मातृभूमि के लिए पुलिसकर्मियों के बलिदान को हमेशा याद किया जाएगा. अमित शाह ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले आठ वर्षों में पूर्वोत्तर राज्यों, जम्मू-कश्मीर और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा स्थिति में सुधार हुआ है.'

अमित शाह ने ट्वीट भी किया
देश के गृह मंत्री अमित शाह ने एक ट्वीट भी किया. ट्वीट में उन्होंने लिखा 'पुलिस स्मृति दिवस' पर, राष्ट्र हमारे उन पुलिस कर्मियों की वीरता को सलाम करता है जिन्होंने कर्तव्य के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए.

रांची के पुलिस लाइन में दी गई शहीदों को श्रद्धांजलि
झारखंड की राजधानी रांची में भी संस्मरण दिवस मनाया गया. इस दौरन रांची के एसएसपी (SSP)  ने वीर शहीदों को सलामी दी और जवानों को संबोधित किया. उन्होनें कहा कि देश के लिए शहीद होना गौरभ की बात है. लेकिन  शहीदों  को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने बताया कि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख के हॉट स्प्रींग में चीनी सेना के आक्रमण में सीआरपीएफ अधिकारी करम सिंह अपने 20 साथियों के साथ शहीद हो गए थे. तब से 21 अक्टूबर को पुलिस संस्मरण दिवस मनाया जाता है. मौके पर ग्रामीण एसपी नौशाद आलम, सिटी एसपी अंशुमन कुमार सहित कई डीएसपी और थानेदार मौजूद थे.