टीएनपी डेस्क(TNP DESK): फोर्ब्स के बिलियनेयर्स इंडेक्स (Forbes Real Time Billionaires) के ताजा रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के दस सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में मुकेश अंबानी ने लंबी छलांग लगाई है. बता दें कि इस छलांग के बाद मुकेश अंबानी अब दुनिया के आठवें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं. पिछले कुछ दिनों से वह टॉप बिलियनेयर्स की लिस्ट में 10वें नंबर पर थे. ताजा रिपोर्ट के अनुसार रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति बढ़कर 84 अरब डॉलर हो गई है.
टॉप-10 में भारत के दो नाम
फोर्ब्स के बिलियनेयर्स इंडेक्स के रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों में भारत के दो लोग हैं. भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) 124.4 अरब डॉलर के कुल नेटवर्थ के साथ फिलहाल दुनिया के चौथे सबसे अमीर इंसान हैं. वहीं, मुकेश अंबानी 84 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ 8वें पायदान पर है.
टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट
- एलोन मस्क (ELON MUSK)
- बर्नार्ड अरनॉल्ट एंड फैमिली (Bernard Arnault & family)
- जेफ बेजोस (Jeff Bezos)
- गौतम अडाणी (Gautam Adani)
- बिल गेट्स (Bill Gates)
- वारेन बफेट (Warren Buffett)
- लैरी एलिसन (Larry Ellison)
- मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani)
- लेरी पेज (Larry Page)
- सर्गी ब्रिन (Sergey Brin)
Recent Comments