टीएनपी डेस्क(TNP DESK): - भारत के इतिहास में सबसे ऊंचे टावरों को ध्वस्त करने की घड़ी नजदीक आ गई है. उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर-93 के सुपरटेक के अपेक्स और सियान ट्विन टॉवर्स को 28 अगस्त को बारूद लगाकर ब्लास्ट कर ध्वस्त कर दिया जाएगा. मोटे तौर पर 101 मीटर ऊंचा यह टावर महज 9 सेकंड में जमींदोज हो जाएगा. अपैक्स और सीएन टावर लगभग 32 और 29 मंजिल ऊंचे हैं. पिछले 13 अगस्त से इन दोनों टावर में विस्फोटक लगाने का काम आरंभ हो चुका है. लगभग 65 मजदूर प्रतिदिन इन दोनों टावर में विस्फोटक लगाने का काम कर रहे हैं. तीन- चार दिनों में विस्फोटक लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा. 28 अगस्त को विस्फोट कर इसे ध्वस्त किया जाएगा.

एडिफाइस एजेंसी के अधिकारियों का दावा है कि 28 अगस्त को दोपहर ढाई बजे टावर ध्वस्त कर दिया जाएगा. दोनों टावरों की ऊंचाई लगभग 101 मीटर है. एक में 32 और दूसरे में 29 वां आधा बना हुआ है. अभी तक भारत में इतने ऊंचे टावर कभी नहीं गिराए गए हैं.

2601 पिलर में किए गए 9851 छेदों में भरे जा रहे विस्फोटक

मालूम हो कि अपेक्स और सीएन टावर लगभग 32 और 29 मंजिल ऊंचे हैं. एक टावर एक अन्य आवासीय टावर से महज 9 मीटर दूरी पर है. ट्विन टावरों के करीब 2601 पिलर में किए गए 9851 छेदों में विस्फोटक लगाया जाना है. यह कैमरों की निगरानी में लगाए जा रहे हैं. विस्फोटक लगाने के बाद इन सभी को वायर से कनेक्ट किया जाएगा. इस काम के लिए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा का इंतजाम किया है. आसपास के लोगों को इसके बारे में जानकारी दे दी गई है.