टीएनपी डेस्क(TNP DESK): केरल में ऐसी हैवानियत की गई है, जिसे सुन कर पूरा देश स्तब्ध हो गया है. जो भी इस हैवानियत के बारे में सुन रहा है, वह यही सोच रहा है कि क्या ऐसा भी किया जा सकता है. दरअसल, आपने डायन बिसाही जैसे अंधविश्वास में महिलाओं की हत्या के बारे में सुना होगा. लेकिन, केरल में घर में सुख समृद्धि लाने के नाम पर ऐसी हैवानियत की गई है. इस हैवानियत में एक दम्पत्ति ने पहले तो दो महिलाओं की बलि दी. फिर उनके शरीर के 56 टुकड़े किए. कथित तौर पर बताया जा रहा है कि दम्पत्ति ने महिलाओं के लाश के टुकड़े को पकाकर भी खाया है. इतना सब इसलिए किया गया क्योंकि एक तांत्रिक ने दम्पत्ति को घर में सुख समृद्धि लाने के लिए ऐसा करने को कहा था.  

महिलाओं की तलाश कर रही थी पुलिस

दरअसल, केरल के दो ज़िलों की पुलिस पिछले कुछ वक़्त से दो महिलाओं की गुमशुदगी मामले की जांच कर रही थी. दोनों महिलाओं का नाम पदमा और रोजलीन था. इसी सिलसिले में कोच्चि सिटी पुलिस ने एक दम्पत्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दम्पत्ति का नाम भगवल सिंह और लैला है. वहीं पुलिस ने उस तांत्रिक को भी गिरफ्तार किया है, जिसने ऐसा करने के लिए दम्पत्ति को कहा था. तांत्रिक का नाम शफ़ी उर्फ़ रशीद बताया जा रहा है. जब पुलिस ने तीनों से महिलाओं के बारे में पूछताछ की, तो ये चौंकाने वाला खुलासा हुआ.

आर्थिक तंगी से गुजर रहा था परिवार

इस मामले के बारे में कोच्चि सिटी पुलिस के पुलिस अधीक्षक सीएच नागाराजु बताते हैं कि पदमा की हत्या सितंबर के आख़िरी हफ़्ते में हुई थी. वहीं दूसरी महिला की हत्या जून में ही की गयी थी. इन तीनों लोगों ने दोनों महिलाओं की बर्बर ढंग से हत्या की और फिर उनकी लाशों को अपने ही घर में दफ़ना दिया. पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक, दम्पत्ति आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे. इससे निपटने के लिए तांत्रिक ने उन्हें इंसानों की बलि देने की सलाह दी. जिसके बाद कुछ पैसों के बदले इन महिलाओं को लेकर आया गया. पैसों की लालच में ये महिलायें आई थी. पुलिस उनकी लाशों का डीएनए टेस्ट करवा रही है.