टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पश्चिमी यूरोप के अधिकांश देशों में हीटवेव के कारण लोगों का हाल बेहाल है. खासकर स्पेन की स्थिति तो बेहद खराब है. हाल बेहाल ही नहीं बल्कि लोगों की मौत हो रही है. जिस कारण देश में आपात जैसी स्थिति आ गई है.आपदा प्रबंधन के लोग परेशान हैं.सरकार ने लोगों से संयम बरतने की अपील की गर्मी का आलम क्या है की तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर तक चला गया है. पिछले 2 सप्ताह में स्पेन में 512 लोगों की मौत हो गई है.स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज ने बताया कि ऐसी स्थिति पहले नहीं देखी गई.गर्मी के कारण लोगों को लू लग जा रही है जिस कारण लोगों की मौत हो जा रही है.डॉक्टरों का कहना है कि हीटवेव से बचने के लिए लोगों को एहतियात बरतना चाहिए.जरूरत नहीं हो तो घरों में ही रहने की सलाह दी गई है. सैकड़ों लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.