टीएनपी डेस्क : मिडल ईस्ट देशों में चल रहे हालातों का असर अब भारत में भी देखने को मिल रहा है. इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए एयर इंडिया (Air India) द्वारा इजरायल के लिए अपनी सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई है. एयर इंडिया की ओर से जानकारी दी गई है कि इजरायल जाने वाली सभी फ्लाइट्स को 8 अगस्त तक के लिए रद्द कर दिया गया है. वहीं, 1 अगस्त को भी दिल्ली से तेल अवीव जाने वाली फ्लाइट AI139 और तेल अवीव से दिल्ली आने वाली फ्लाइट AI140 को भी परिचालन कारणों से एयर इंडिया द्वारा रद्द कर दिया गया था.

यात्रियों और क्रू मेम्बर्स की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता

बता दें कि, एअर इंडिया द्वारा हर हफ्ते चार फ्लाइट दिल्ली से तेल अवीव के लिए संचालित की जाती है. लेकिन मध्य देशों में चल रहे इस तनाव को देखते हुए एयर इंडिया ने अपने बयान में कहा कि, ‘हालातों को देखते हुए तत्काल प्रभाव से 8 अगस्त तक तेल अवीव से आने-जाने वाली अपनी सभी उड़ानों के निर्धारित संचालन को निलंबित कर दिया गया है. स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. इस दौरान तेल अवीव से आने-जाने के लिए कंफर्म बुकिंग वाले अपने यात्रियों को सहायता प्रदान किया जा रहा है. टिकट बुक किए यात्रियों को टिकट कैंसिल करने या रिशेड्यूल करने का शुल्क नहीं देना होगा. इस समय यात्रियों और क्रू मेम्बर्स की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. यात्री किसी भी तरह की जानकारी के लिए, हमारे 24/7 संपर्क केंद्र नंबर पर 011-69329999 / 011-69329333 कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.'

ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने नागरिकों को लेबनान से जल्द निकलने की दी सलाह

वहीं, इजराइयल और ईरान के बीच चल रहे युद्ध में इजराइयल द्वारा तेहरान में हमास चीफ इस्माइल हनिया और इससे पहले हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर की हत्या के बाद दोनों देशों में तनाव का माहौल और भी बढ़ गया है. दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव ने बाकी देशों की भी चिंता बढ़ा दी है. ऐसे में बेरुत स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों को देश छोड़ने देने के लिए कहा है. वहीं, इस बीच ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने नागरिकों को लेबनान से जल्द से जल्द निकलने की सलाह दी है. साथ ही कई अन्य देश भी लेबनान की यात्रा नहीं करने की सलाह अपने नागरिकों को दे रहे हैं.