रांची(RANCHI): गोड्डा जिला में सूर्या हासदा के एनकाउंटर के बाद पहली बार इस वारदात की पूरी कहानी एसपी ने बताई है.कैसे सूर्या हासदा की मौत हुई.गोड्डा एसपी ने प्रेस वार्ता कर बताया है कि इसके गैंग के साथ आधे घंटे तक मुठभेड़ हुई है.जिसमें इसकी मौत हुई.

एसपी मुकेश कुमार ने बताया कि सूर्या हासदा गैंग के द्वारा कुछ दिन पहले गाड़ी पर गोली चलाने के मामला दर्ज किया गया था.इसके खिलाफ ललमटिया थाना में केस किया गया था.जाँच में जानकारी मिली थी की इसमें सूर्या का हाथ है.और पिछले कई दिनों से अलग अलग क्षेत्र में कोयला पत्थर गाड़ी जो ट्रांसपोर्टिंग में लगी है उस पर ऐसी घटना को अंजाम देते है.

इसके बाद एक टीम गठित की गयी और सुचना मिली की कुछ दिन पहले बरहेट में छुप कर बैठा है.वहां भी रेड की गयी लेकिन वहां से भाग निकला इसके बाद फिर रविवार को सुचना मिली की देवघर में सूर्या है.सुचना के बाद टीम देवघर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया।वहां से पुलिस निगरानी में लेकर ललमटिया लाया गया.जहाँ पूछताछ में कई जानकारी मिली.जिसके बाद इसके हथियार और समान कमलडेयरी पहाड़ के पास पहुंची.

इस दौरान SIT टीम देर रात जब पहुंची तो इसके 10 से 15 लोग पहले से वहां मौजूद थे.पुलिस को देखते ही गोली चलाने लगे.जब उसके साथियो ने फायरिंग की तो सूर्या भी हथियार छीन कर जवान को धक्का देते हुए भागने लगा.जिसके बाद मुठभेड़ करीब आधे घंटे तक चली.सुबह जब सर्च अभियान शुरू किया गया तो उसमें देखा गया की सूर्या हासदा का शव पड़ा था.पुलिस एनकाउंटर में उसकी मौत हुई है.साथ ही सर्च अभियान में हथियार भी मिले है एक देशी कट्टा एक देशी पिस्टल और अलग अलग बन्दुक के कई खोखा बरामद किये गए है.        

रिपोर्ट: अजीत सिंह/ गोड्डा