टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : अमेरिका अपनी दोस्ती पाकिस्तान के साथ मजबूत करने का प्रयास कर रहा है. इधर पाकिस्तान से आजादी चाहने वाला संगठन बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी को पाकिस्तान के कहने पर आतंकी संगठन घोषित कर दिया गया है. अमेरिका ने सोमवार को इसकी घोषणा की. बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी और मजीद ब्रिगेड को विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित किया गया है.

जानिए इसके बारे में विस्तार से

माजिद ब्रिगेड बी एल ए का आत्मघाती दस्ता है. पाकिस्तान के सबसे उपेक्षित परंतु संसाधन से परिपूर्ण प्रांत बलूचिस्तान के लोग पाकिस्तानी हुक्मरान से परेशान हैं. विकास के नाम पर यहां पर सिर्फ दिखावा है. यही कारण है कि बलूचिस्तान स्वतंत्र देश घोषित होना चाहता है.यहां पर आंदोलन लगातार हो रहा है.

कई बार पाकिस्तान सेना पर हमले किए गए हैं. सैकड़ों की संख्या में पाकिस्तानी सैनिक मारे भी गए हैं. इसलिए बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी को पाकिस्तान के इशारे पर अमेरिका ने विदेशी आतंकवादी संगठन घोषित कर दिया है.इसके मजीद ब्रिगेड का काम आत्मघाती हमला करना होता है. देखा गया है कि कई हमलों की जिम्मेवारी लेने वाला मस्जिद ब्रिगेड ने बड़े-बड़े कांड किए हैं.2019 से इसे वैश्विक आतंकवादी संगठन घोषित किया गया था.

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने क्या कहा जानिए

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी और इसके सभी सहयोगी संगठन को विदेशी आतंकवादी संगठन की श्रेणी में रखा गया है. यह दर्शाता है कि ट्रंप प्रशासन इस तरह के आतंकवादी संगठन के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है.बयान में यह भी कहा गया है कि 2024 में बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने कराची हवाई अड्डे और ग्वादर बंदरगाह प्राधिकरण परिसर के पास हुए आत्मघाती हमलों की जिम्मेदारी ली थी.इसी साल मार्च में क्वेटा से पेशावर जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन के अपहरण के पीछे भी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी का हाथ रहा है घटना में 31 नागरिक और सुरक्षाकर्मियों की मौत हुई थी यहां पर ट्रेन के यात्रियों को बंधक बना लिया गया था. इसलिए अमेरिका ऐसे किसी भी आतंकी संगठन की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं करेगा और उनके खिलाफ कार्रवाई होगी.