टीएनपी डेस्क(TNP DESK): राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ शुक्रवार को आंध्र प्रदेश में प्रवेश करेगी. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ राहुल गांधी ने रात्रि विश्राम के बाद सुबह रामपुरा से मार्च शुरू किया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने बताया कि पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के ओबालापुरम में कुछ समय के लिए रुकेंगे.
ट्विटर पर किया पोस्ट
‘भारत जोड़ो यात्रा’ टीम ने अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया. इस पोस्ट में लिखा गया कि "एक और उल्लेखनीय दिन! तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक - जहां भी #BharatJodoYatra जाता है, प्यार पीछा करता है. हमारे साथ जुड़ें क्योंकि हम एक और एक्शन से भरपूर दिन के लिए आंध्र प्रदेश में कदम रखने वाले हैं."
कुछ समय बाद वापस लौट आएंगे कर्नाटक
आंध्र प्रदेश में थोड़े समय के प्रवास के बाद, राहुल गांधी बाद में कर्नाटक लौट आएंगे. कांग्रेस पदाधिकारियों के अनुसार, राहुल गांधी आंध्र प्रदेश में जजिरकल्लू टोल प्लाजा से प्रवेश करेंगे, जहां वह शाम 4.30 बजे तक रुकेंगे और फिर आगे बढ़ेंगे. कांग्रेस नेता शाम को ओबालापुरम गांव में भी कुछ देर रुकेंगे. कर्नाटक लौटने के बाद वायनाड के सांसद रात को बेल्लारी जिले के हलकुंडी मठ में रुकेंगे.
राहुल गांधी ने मिलाए लोगों से हाथ
बता दें कि जैसे ही रामपुरा से मार्च शुरू हुआ, उसके रास्ते में फेस्टून, बैनर, पोस्टर और कांग्रेस के झंडे नजर आए. कई लोगों ने गांधी से हाथ मिलाया, उन्हें गले लगाया और उनसे बातचीत की. भारत जोड़ो यात्रा ने 30 सितंबर को कर्नाटक में प्रवेश की और 21 दिनों में 511 किमी की दूरी तय करने के बाद 20 अक्टूबर को राज्य से बाहर निकल जाएगी. यात्रा का उद्देश्य भारत को विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ एकजुट करना है.
Recent Comments