टीएनपी डेस्क(TNP DESK): अरुणाचल प्रदेश में सेना का एक हेलिकाप्टर क्रैश कर गया. ये दुर्घटना अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में तुतिंग मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर सिंगिंग गांव के पास हुआ. रक्षा जनसंपर्क अधिकारी, गुवाहाटी के अनुसार, आज सुबह करीब 10:40 बजे अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में तूतिंग क्षेत्र के पास Advanced Light Helicopter(ALH) दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुर्घटना स्थल सड़क से जुड़ा हुआ नहीं है. हादसे वाले स्थल पर एक बचाव दल को भेजा गया है और अन्य सभी डिटेल की प्रतीक्षा की जा रही है.
5 अक्टूबर को भी हुआ था हेलिकाप्टर दुर्घटनाग्रस्त
बता दें कि इससे पहले इस साल 5 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके के पास चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटना में भारतीय सेना के एक पायलट की मौत हो गई थी. सेना के अधिकारियों ने उस हादसे के बारे में बताया था कि तवांग के पास अग्रिम इलाकों में उड़ान भरने वाला चीता हेलीकॉप्टर सुबह करीब 10:00 बजे नियमित उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दोनों पायलटों को नजदीकी सैन्य अस्पताल ले जाया गया था. जहां एक की मौत हो गई थी.
Recent Comments