रांची (RANCHI) : आज झारखंड की गलियां आज निशब्द हो चुकी है. गुरुजी के निधन पर न सिर्फ राज्य बल्कि देश की आंखें नम है. ऐसे में राज्य में गुरुजी के अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही हैं. इसके साथ ही, राज्य सरकार ने दो दिन (4 और 5 अगस्त) अवकाश घोषित किया है. राज्य के सभी सरकारी कार्यालय दो दिनों तक बंद रहेंगे. इसके अलावा राज्य के सभी सरकारी स्कूल और कॉलेज भी बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.

बताते चले की आज शाम तक शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर झारखंड लाया जा रहा है. एअरपोर्ट से पार्थिव शरीर को मोरहाबादी आवास लाया जाएगा और कल सुबह गुरुजी को पार्टी कार्यालय लाया जाएगा, वहां से पार्थिव शरीर विधानसभा ले जाया जाएगा. उसके बाद शिबू सोरेन का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव नेमरा ले जाकर अंतिम संस्कार किया जाएगा. तीन दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की गई है. इस दौरान कोई भी सरकारी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा. साथ ही शोक की अवधि के दौरान राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. 4 और 5 अगस्त को सरकारी कार्यालय, स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे.

इसके अलावा तमाम शुभचिंतको के साथ मुख्यमंत्री के बेटे भी गुरुजी के आवास में मौजूद हैं. शिबू सोरेन के आवास के बाहर बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. आवास के बाहर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. आवास के अंदर प्रवेश करने के लिए सिक्योरिटी गेट की भी व्यवस्था की गई है.