टीएनपी डेस्क(TNP DESK) : अग्निपथ के अग्निवीरों के लिए रेलवे ने भी कमर कस लिया है . अभ्यर्थियों के आवागमन की सुविधा हेतु रेलवे वाराणसी सिटी से सहजनवा के बीच दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाएगी. सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार 05109/05110 वाराणसी सिटी-सहजनवा वाराणसी स्पेशल ट्रेन 15 नवंबर से 20 नवंबर तक और 05112 सहजनवा-वाराणसी सिटी स्पेशल 16 से 21 नवंबर तक चलेंगी. सीपीआरओ ने बताया कि 05109 वाराणसी सिटी से सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर प्रस्थान करेगी और 12 बजे सहजनवा पहुंचेगी. वहीं 05110 सहजनवा से दोपहर 1 बजे प्रस्थान करेगी और रात 9 बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी. इस ट्रेन में आठ जनरल कोच हैं. बता दें कि दूसरी स्पेशल ट्रेन 05111 वाराणसी सिटी से शाम 7 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी और भोर में 3 बजे सहजनवा पहुंचेगी. वहीं 05112 सहजनवा से सुबह 4 बजे प्रस्थान करेंगी और दिन में 11 बजे वाराणसी सिटी पहुंचेगी. ये ट्रेनें वाराणसी सिटी से चलकर सारनाथ, औंड़िहार, सादात, जखनिया, दुल्लहपुर, मऊ, बेलथरा रोड, लाररोड, सलेमपुर, भटनी, देवरिया सदर, गौरी बाजार, चौरी-चौरा और गोरखपुर रुकेगी.
बताते चलें कि अग्निपथ योजना में ये अग्निवीरों की ये पहली भर्ती है. रक्षा के क्षेत्र मे होने वाली भर्ती को लेकर किशोर किशोरियों दोनों ही उत्साहित नजर या रहे तथा इस ठंड मे बहा रहे है अपना पसीना. इस योजना के अनुसार पास होने वाले अभ्यर्थी को डिफेंस सेक्टर मे जॉब मिल सकेगा .
जानिए क्या है अग्निपथ स्कीम 2022
अग्निपथ स्कीम के तहत 2022 से 4 साल के लिए साढ़े 17 वर्ष से 23 वर्ष के अभ्यर्थियों को भारतीय सेना में नियुक्त किया जाएगा, 2022 में अधिकतम आयु सीमा में छात्रों को 2 साल की छूट दी गई है. अग्निपथ स्कीम के तहत भर्ती होने वाले 25 फ़ीसदी छात्रों को 4 साल की ड्यूटी पूरी करने के बाद भारतीय सेना में लॉन्ग ड्यूटी के लिए रख लिया जाएगा जबकि 75 प्रतिशत कैंडिडेट को सेवा निधि पैकेज देकर सेना से बाहर कर दिया जाएगा. 2022 में 46000 अग्नि वीरों की भर्ती भारतीय सेना में की जाएगी और अगले साल से कुल पद में 10% की बढ़ौती की जाने की बात कही गई है. बताते चलें कि अग्निपथ स्कीम के तहत भर्ती में ज्यादा बड़ा बदलाव नहीं किया गया है, रिक्रूटमेंट पिछली रिक्रूटमेंट के जैसे ही आयोजित करवाई जाएगी जहां पर छात्र को सबसे पहले अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा और उसके बाद छात्रों को फिजिकल और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. फिजिकल और मेडिकल टेस्ट पास करने वाले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा देनी होगी जिसके बाद उनको भारतीय सेना में नौकरी मिलेगी. अग्निपथ योजना के तहत 4 साल की नौकरी के दौरान कैंडिडेट को 6 महीने तक प्रशिक्षण दिया जाएगा.
जानिए अग्निपथ स्कीम के लाभ
- अग्नीपथ स्कीम के तहत चुने गए अभ्यर्थियों को पहले साल ₹30000 का वेतन दिया जाएगा तो वहीं चौथे साल में छात्र को लगभग 40 हजार के करीब वेतन मिलेगा.
- 4 साल की ड्यूटी पूरे करने के बाद अग्निवीर को 11 लाख 40 हजार के करीब सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा.
- 25 फ़ीसदी अग्निवीर को हर साल भारतीय सेना में दोबारा से लंबी ड्यूटी के लिए रखा जाएगा.
- ड्यूटी के दौरान अगर अग्निवीर किसी दुर्घटना में विकलांग हो जाता है तो उसको 44 लाख रुपए दिए जाएंगे.
- अग्निवीर को भारत सरकार की तरफ से 48 लाख का इंश्योरेंस कवर दिया जाएगा.
- 10 फ़ीसदी अग्निवीर को 4 साल के बाद CAPF और असम राइफल्स में रखा जाएगा.
- इसके अलावा कई राज्य सरकार ने कहा है कि अग्निवीर को 4 साल की ड्यूटी पूरा करने के बाद स्टेट गवर्नमेंट की जॉब में वरीयता दी जाएगी.
Recent Comments