टीएनपी डेस्क(TNP DESK): दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को बड़ा झटका लगा है. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली सरकार की शराब नीति की सीबीआई जांच के आदेश दिए हैं. दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार ने उपराज्यपाल को नई एक्साइज पॉलिसी की रिपोर्ट सौंपी थी. इस रिपोर्ट के बाद उपराज्यपाल ने ये एक्शन लिया है. इस रिपोर्टें में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम भी है. सीबीआई जांच के बारे में बताया जा रहा है कि नई शराब नीति के जरिए लाइसेंसधारियों को फायदा पहुंचाया गया है.
अरविन्द केजरीवाल ने जारी की वीडियो
उपराज्यपाल के इस आदेश और रिपोर्ट में मनीष सिसोदिया का नाम आने के बाद दिल्ली की राजनीति भी गर्म हो गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो के में उन्होंने मनीष सिसोदिया का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि मैं मनीष सिसोदिया को 22 साल से जानता हूं. वे बेहद ईमानदार और देशभक्त हैं. मनीष ने रात दिन मेहनत करके दिल्ली के स्कूलों को शानदार बनाया. ये लोग समझ लें, जेल से हमें डर नहीं लगता. तुम लोग सावरकर की औलाद हो, हम भगतसिंह की औलाद हैं. केजरीवाल ने आगे कहा कि हमारे पीछे पड़ने के पीछे तीन कारण है. उन्होंने अपना कारण बताया कि आम आदमी वाले कट्टर ईमानदार हैं पूरे देश को ये भरोसा है. जब से पंजाब जीते हैं पूरे देश का सपोर्ट मिल रहा है. हमें कोई रोक नहीं सकता.
बीजेपी ने भी बोला हमला
आम आदमी पर लगे आरोपों के बाद बीजेपी ने भी दिल्ली सरकार पर हमला बोला है. बीजेपी की ओर से मीनाक्षी लेखी ने प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा कि 14 जुलाई 2022 को बिना कैबिनेट नोट और आबकारी नियमों का पालन किए, जल्दबाजी में 144.36 करोड़ रुपये की छूट दे दी गई. उन्होंने ये भी बताया कि नई एक्साइज़ पॉलिसी से कई नियमों का उल्लंघन किया गया है.
Recent Comments