टीएनपी डेस्क(TNP DESK): मध्य प्रदेश के रीवा में एक बड़ा हादसा हो गया. इस हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत की खबर है. दरअसल, रीवा में शनिवार तड़के बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई. जबकि लगभग 40 घायल हो गए. करीब 100 लोगों की भीड़ वाली बस हैदराबाद से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जा रही थी, तभी रीवा में सुहागी पहाड़ी के पास वह एक ट्रॉली से टकरा गई.
पुलिस के अनुसार, हादसे में घायल हुए कुल 40 लोगों में से 20 को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बारे में रीवा के पुलिस अधीक्षक नवीन भसीन ने कहा कि बस में सवार सभी निवासी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं.
अचानक ब्रेक लगाने के कारण हुआ हादसा
मौके पर पहुंचे रीवा के जिला कलेक्टर मनोज पुष्प ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगाया, जिसके बाद पीछे से आ रही बस ने टक्कर मार दी, जिससे बड़ी संख्या में लोगों की जान चली गई. पुष्प ने कहा कि बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है और सभी घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि ट्रॉली ट्रक का सामने वाले ट्रक से एक्सीडेंट हो गया था और जब ड्राइवर ने ब्रेक लगाया तो उसके पीछे की बस ने टक्कर मार दी. पुलिस-प्रशासन और स्थानीय लोग यहां हैं. बचाव कार्य किया गया. घायलों को अस्पताल भेज दिया गया है.
सीएम शिवराज सिंह और योगी आदित्यनाथ ने किया दुख व्यक्त
इस बीच, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुर्घटना में जानमाल के नुकसान पर दुख व्यक्त किया और घायलों को सर्वोत्तम उपचार का आश्वासन दिया. चौहान ने उत्तर प्रदेश के अपने समकक्ष योगी आदित्यनाथ को भी फोन कर हादसे की जानकारी दी. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि मृतक के पार्थिव शरीर को मप्र सरकार प्रयागराज लाएगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मृतकों के परिजनों के लिए 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की, जबकि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल लोगों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे. सीएम ने ट्वीट किया कि मप्र के सीएम के साथ घायलों के इलाज और मृतक यूपी निवासियों के पार्थिव शरीर को राज्य में पहुंचाने के लिए बातचीत की. मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.
Recent Comments