टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में आज 21 जुलाई को तृणमूल हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहीद दिवस मना रही है, हालांकि कोरोनाकाल को लेकर पिछले दो वर्षों से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वर्चुअल तरीके से ही शहीद दिवस मनाया और राज्य की जनता के साथ जुड़ीं. लेकिन  इस वर्ष जब वह तीसरी बार मुख्यमंत्री बनीं तब उन्होंने शहीद दिवस में कोई कमी नहीं छोड़ी. साथ ही शहीद दिवस के मौके पर राज्य के विभिन्न जिलों से लाखों लोग पहुंचे और तृणमूल सुप्रीमो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सभा का हिस्सा बने. 

यह भी पढ़ें:

देश की 22 फीसदी आबादी गरीब, झारखंड की हालत और भी खराब  

ममता ने केंद्र पर साधा निशाना 

इस दौरान ममता ने मंच से खाद्य सामग्रियों  पर लागू  जीएसटी को लेकर  केंद्र को जमकर आड़े हांथों लिया. उन्होंने मंच पर मुढ़ी मंगवाया और मुढ़ी दिखाकर मंच से केंद्र को चेतावनी दी की या तो वह उनका मुढ़ी उनके थाली में वापस दें नहीं तो देश छोड़ें.  यही नहीं ममता भीड़ में एक समर्थक से गैस सिलेंडर को मंच पर मंगवाया और उस सिलेंडर को बांग्ला फ़िल्म अभिनेता से नेता बने देव के हांथों में सौंपकार केंद्र की मोदी सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई.  यहां तक उन्होंने अग्निविर  सहित कई मुद्दों को लेकर केंद्र पर निशाना साधा.