टीएनपी डेस्क(TNP DESK): दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को दावा किया कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा एक सौदे की पेशकश की गई थी, जिसमें आम आदमी पार्टी से अलग होने पर उनके खिलाफ सीबीआई और ईडी के मामले बंद हो जाएंगे. ट्वीट में सिसोदिया ने यह भी दावा किया कि उनके खिलाफ सभी मामले फर्जी हैं और वह झुकेंगे नहीं.

उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI और ED के केस बंद करवा देंगे मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूं, राजपूत हूं. सर कटा लूंगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियोंके सामने झुकूंगा नहीं. मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं. जो करना है कर लो.

लुक आउट नोटिस जारी होने से अधिकारियों ने किया इनकार

सिसोदिया का ताजा ट्वीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधने के एक दिन बाद आया है, जिसमें दावा किया गया था कि सीबीआई ने उनके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया है. हालांकि, एजेंसी के अधिकारियों ने इससे इनकार किया और कहा कि दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 को तैयार करने और लागू करने में कथित घोटाले के संबंध में दर्ज प्राथमिकी में नामित आठ "निजी" व्यक्तियों के खिलाफ एलओसी जारी किए गए थे. सूत्रों ने बताया कि दो आरोपी विदेश में हैं. उन्होंने कहा कि सिसोदिया और नौकरशाहों को विदेश यात्रा करने के लिए सरकार और विदेश मंत्रालय से मंजूरी लेने की जरूरत है.

दिल्ली आबकारी नीति में घोटाले का है आरोप

दिल्ली आबकारी नीति में अनियमितताओं के सिलसिले में पिछले सप्ताह कई स्थानों पर छापेमारी के बाद सीबीआई ने सिसोदिया के खिलाफ मामला दर्ज किया था. रविवार को सिसोदिया ने कहा कि विवादास्पद आबकारी नीति देश में सबसे अच्छी है और वह इसके साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल का शासन और काम का मॉडल बंद नहीं होगा, चाहे कितने भी मंत्रियों की जांच की जाए और उन्हें जेल में डाला जाए.

उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की मंशा केजरीवाल को काम करने से रोकने की है, इसलिए वे अपने लोगों से बेबुनियाद शिकायतें दर्ज करा रहे हैं. उन्होंने कहा, "मेरी एकमात्र गलती यह है कि मैं उनका शिक्षा मंत्री हूं और काम करने में विश्वास करता हूं," उन्होंने कहा कि उनके पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है. ये भी बता दें कि मनीष सिसोदिया अपने ऊपर आरोप लगने के बाद सोमवार को अरविन्द केजरीवाल के साथ गुजरात दौरे पर निकल चुके हैं.