टीएनपी डेस्क(TNP DESK): मिजोरम के एकमात्र भाजपा विधायक भ्रष्टाचार के मामले में कोर्ट द्वारा दोषी करार दिए गए हैं. इससे भाजपा को इस प्रदेश में बड़ा झटका लगा है. 2013 से 2018 के दौरान चकमा ऑटोनॉमस डिस्ट्रिक्ट काउंसिल के 1.37 करोड़ रुपए के भ्रष्टाचार के मामले में तुइचांग विधायक समेत 13 लोगों को एक साल की सजा सुनाई गई है.
विशेष न्यायालय ने भाजपा विधायक प्रबोधन चकमा और 12 अन्य नेताओं पर ₹10000 का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना नहीं भरने की स्थिति में 30 दिन की अतिरिक्त कारावास की सजा काटनी होगी. वैसे कोर्ट ने फिलहाल इन दोषियों को जमानत दे दी है ताकि वे उच्च न्यायालय में अपील कर सकें.
भारतीय जनता पार्टी इस राज्य में एकमात्र विधायक है. इन्हें 1 साल की सजा मिली है. वैसे यह हमेशा के लिए चुनाव लड़ने से वंचित नहीं होंगे, लेकिन इतना तय है कि पार्टी को अपनी बेदाग छवि का दावा करने में अब परेशानी होगी.
Recent Comments