टीएनपी डेस्क(TNP DESK): प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी को नई-नई खुशी मिली है. वे नाना बन गए हैं और नीता अंबानी नानी. उनकी बेटी ईशा ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है. मुकेश अंबानी परिवार और पीरामल परिवार के सदस्यों ने बताया गया है कि ईशा अंबानी ने 19 नवंबर को जुड़वा बच्चे को जन्म दिया है. इनमें एक बेटा और एक बेटी है. अंबानी परिवार ने लोगों के साथ इस खुशी को साझा करने के लिए प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की है. उन्हें सभी तरफ से बधाई मिल रही है.
प्रेस रिलीज में ये कहा
प्रेस रिलीज के अनुसार- हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि हमारे बच्चों ईशा और आनंद को 19 नवंबर 2022 को भगवान ने जुड़वां बच्चों का आशीर्वाद दिया है. ईशा और बच्चे, बच्ची आदिया और बच्चा लड़का कृष्णा अच्छे हैं. हम आदिया, कृष्णा, ईशा और आनंद के लिए उनके जीवन के इस सबसे महत्वपूर्ण चरण में आपका आशीर्वाद और शुभकामनाएं चाहते हैं. देश की प्रमुख हस्तियों ने मुकेश अंबानी और नीता अंबानी को बधाई दी है.
Recent Comments
Naimul Ansari
2 years ago“ये करें ,वो करें, ऐसा करें, वैसा करें ज़िंदगी दो दिन की है दो दिन में क्या क्या करें”
Naimul Ansari
2 years ago“ये करें ,वो करें, ऐसा करें, वैसा करें ज़िंदगी दो दिन की है दो दिन में क्या क्या करें”