टीएनपी डेस्क(TNP DESK): प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से दो घंटे तक पूछताछ की. अधिकारियों ने बताया कि क्योंकि सोनिया गांधी अभी कोविड से उबर रही हैं. इसलिए उनके अनुरोध पर आज के दिन के लिए पूछताछ समाप्त कर दिया गया. अब अगली पूछटच 25 जुलाई को होगी.
75 वर्षीया गांधी, मध्य दिल्ली में एपीजे अब्दुल कलाम रोड के किनारे विद्युत लेन स्थित ईडी मुख्यालय में दोपहर के बाद अपनी जेड प्लस श्रेणी के सीआरपीएफ सुरक्षा कवर के साथ पहुंचीं थी. सूत्रों ने बताया कि समन के सत्यापन और उपस्थिति पत्रक में हस्ताक्षर जैसी कुछ औपचारिकताएं पूरी करने के बाद दोपहर करीब साढ़े बारह बजे से उनसे पूछताछ शुरू हुई. सूत्रों के अनुसार चिकित्सा आधार पर उनके अनुरोध पर उन्हें जाने की अनुमति दी गई है.
राहुल गांधी से भी ईडी ने की थी पूछताछ
बता दें कि नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ED ने पूछताछ के लिए समन भेजा था. ईडी ने राहुल गांधी से लगातार चार से पांच दिनों तक पूछताछ की थी. इसके विरोध में देश भर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था.
Recent Comments