टीएनपी डेस्क(TNP DESK): रूस के यूक्रेन पर हमले के बाद छिड़ा युद्ध अब छठे महीने में प्रवेश कर गया. इस दौरान न रूस जीत पाया और न यूक्रेन हार पाया है. रूस की सेना ने यूक्रेन में भारी तबाही मचाई है.उसके कई शहर श्मशान बन गए हैं.रूस की सेना ने अब सतह से हवा में मार करने वाली एस-300 मिसाइलों से हमला शुरू कर दिया है.

इस बीच यूक्रेनी सेना ने कहा कि उन्होंने रूसी सेना के 50 गोला-बारूद डिपो नष्ट कर दिए हैं. यह कार्रवाई अमेरिका से मिले हिमारस रॉकेट प्रणाली का इस्तेमाल करते हुए की गई.अमेरिका ने जून में यूक्रेन को ये हथियार दिए थे.राष्ट्रीय टीवी पर यूक्रेन के रक्षामंत्री ओलेक्सी रेजनिकोव ने कहा है अमेरिका से आए उच्च गतिशीलता वाले आर्टिलरी रॉकेट सिस्टम ने बेहतर प्रदर्शन किया और रूस को बचाव का मौका नहीं दिया. इस युद्ध में सैकड़ों लोग और सैनिक मारे गए हैं.फिलहाल रूस ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है.रेजनिकोव ने कहा है कि यूक्रेन की तोपों ने कई पुलों पर सटीक हमले किए.इधर, यूक्रेन ने एक वीडियो भी जारी किया है.इसमें रूसी एंटी-एयर डिफेंस एस-300 की बैटरी नष्ट करने का दावा किया गया. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध से पड़ोसी देश समेत दुनिया के अन्य देश प्रभावित हुए हैं. संयुक्त राष्ट्र संघ की लाख कोशिश के बावजूद यह युद्ध 5 माह से जारी है.