टीएनपी डेस्क(TNP DESK):  कर्मचारियों की छंटनी का दौर चला हुआ है. कॉस्ट कटिंग के नाम पर कंपनियां अपने अधिकारी और कर्मचारियों को बेरोजगार कर रही हैं.अमेजॉन, ट्विटर, फेसबुक के बाद अब एक बड़ी कंपनी ने छंटनी की योजना बनाई है.

एक सौ से अधिक कर्मचारियों को बर्खास्त करने की योजना 

पेप्सिको कंपनी ने भी छटनी की योजना तैयार कर ली है. वॉल स्ट्रीट जर्नल के अनुसार पेप्सीको इंक अपने न्यूयॉर्क हेड ऑफिस के स्नेक और बेवरेज इकाइयों से जुड़े एक सौ से अधिक कर्मचारियों को बर्खास्त करने की योजना बनाई है.बताया गया है कि कॉस्ट कटिंग और बेहतर काम करने वालों को अधिक अवसर देने के उद्देश्य से यह काम किया जा रहा है.

 इस छटनी का भारत में भी होगा असर 

मालूम हो कि आर्थिक मंदी की आहट को लेकर पूर्व में ही ट्विटर, अमेजॉन, फेसबुक जैसी कंपनियों ने हजारों की संख्या में अपने कर्मचारियों को बेरोजगार कर दिया है. इस छटनी का भारत में भी असर होगा यहां भी हजारों की संख्या में पेप्सिको कंपनी में लोग काम करते हैं. अर्थव्यवस्था के जानकार बताते हैं कि आने वाले समय में बेरोजगारी का दौर और बढ़ेगा.