टीएनपी डेस्क(TNP DESK): सोशल मीडिया साइट्स पर आए दिन कुछ ना कुछ वायरल होता रहता है. जिसमें कुछ चीजें आपको हैरान परेशान करती हैं तो वही कुछ तस्वीरों को देखकर आपको सुखद अनुभूति होती है, वहीं आंखों को सूकून मिलता है. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.जिसमे एक बुजुर्ग दादी अपनी पोती की मेहंदी पर धमाकेदार डांस करती हुई दिखाई दे रही है. कजरा रे...कजरा रे गाने पर उनके डांस मूव्स किलर लग रहा हैं.
अब तक 40 मिलियन लोगों ने देखा है वीडियो
वहीं जो भी इस वीडियो को देख रहा है, तो एक बार उसकी नजर दादी के एक्सप्रेशन और उनके किलर डासं मूव्स पर ठहर जा रही है. इस वीडियो को अब तक 40 मिलियन लोग देख चुके है, यानि दादी इस उम्र में भी कितनी ऊर्जावान हैं, जिस तरीके से एक्सप्रेशन के साथ दादी अम्मा डांस कर रही है, उसे देखकर लोग हैरान हो रहे है. वहीं दादी को ऑनलाइन काफी ज्यादा प्यार भी मिल रहा है. जो भी इस वीडियो को देख रहा है वह जरूर एक बार स्माइल कर रहा है, स्माइल इसलिए क्योंकि दादी बहुत ही क्यूट लग रही है डांस करते हुए.
दादी के किलर मूव्स के दीवाने हुए लोग
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि पीछे लिखा हुआ है मेहंदी. जहां उनकी पोती की मेहंदी लग रही है. जिसमें वह अपने पोते के साथ कजरा रे...कजरा रे गाने पर डांस मूव कर रही है. दादी 70 साल से ज्यादा उम्र की है.वहीं दादी सिंपल डांस नहीं कर रही है बल्की उनके डांस एक प्रोफेशनल डांसर की तरह है और इसके साथ ही काफी धमाकेदार और उम्दा भी है वहीं इतने प्यारे तरीके से डांस करते हुए उनको घर के लोग एक टक देख रहे है.
दादी के सामने तो ऐश्वर्या राय भी फैल हो गई है
बैगनी रंग की सिंपल साड़ी पहने दादी डांस के साथ-साथ गाने के बोल भी हंसती हुई गुनगुनाते हुई नजर आ रही है. लोग उनकी तारीफ करते हुए नहीं थक रहे है. वही लोग काफी प्यारे-प्यारे कमेंट भी कर है. एक कमेंट में एक यूजर ने लिखा है कि मेहंदी में दादी ने जो डांस किया उसे यहां होने वाले डांस के कॉम्पिटिशन बढ़ गया है.वही एक दूसरे यूजर ने लिखा है दादी के सामने तो ऐश्वर्या राय भी फैल हो गई है.
Recent Comments