दुमका (DUMKA) : एक कहावत है बाप बड़ा न भैया, सबसे बड़ा रुपया. दुमका जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चोरकट्टा गांव में वृद्ध दंपत्ति की हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. इस चर्चित हत्याकांड के उद्भेदन के बाद यह उक्ति चरितार्थ हुई. चार थानों की पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. रविवार को एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने इसकी जानकारी दी.

छोटा दामाद ने की सास ससुर की हत्या

हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतक दंपत्ति के छोटा दामाद को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम सुबल साहा उर्फ भूलू साहा है जो पश्चिम बंगाल के वीरभूम जिला का रहने वाला है. सुबल मृत दंपत्ति का अपना छोटा दामाद है.

गरीबी के दिनों में छोटा दामाद ने ससुर को किया था आर्थिक सहयोग, अब मांग रहा था रुपया

एसपी ने बताया कि कुछ वर्ष पूर्व तक मृतक नव गोपाल साहा और उसकी पत्नी विभु साहा की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. उसे एक लड़का और दो लड़की है. गरीबी के दिनों में छोटा दामाद समय समय पर ससुर को आर्थिक मदद करता था. कुछ महीने पूर्व नव गोपाल साहा ने जमीन बेची थी, जिससे उसे लाखों रुपए मिले थे. रुपया मिलने के बाद नव गोपाल साहा अपनी बड़ी बेटी और दामाद को कुछ रुपया दिया जबकि छोटा दामाद को नजर अंदाज कर दिया. छोटा दामाद भी रुपए की मांग करता था.

जमीन बेचने से दंपत्ति को मिला था लाखों रुपए, छोटा दामाद पहुंचा था रुपया मांगने, ससुर द्वारा इनकार करने पर दिया घटना को अंजाम

गत सोमवार को नव गोपाल का पुत्र अपनी पत्नी के साथ ससुराल चला गया. घर में वृद्ध दंपत्ति अकेले थे. इस बात की जानकारी छोटा दामाद को थी. छोटा दामाद ससुराल पहुंच कर ससुर से रुपए की मांग करने लगा लेकिन उसने रुपया देने से इनकार कर दिया. ससुर और दामाद के बीच हुई तकरार के बाद दामाद ससुराल में ही रह गया, लेकिन उसके सर पर शैतान सवार था. देर रात वह जगा और ससुर के कमरे में प्रवेश कर गया. उस वक्त सास वॉशरूम गई थी. आवेश में आकर दामाद ने ससुर के सर पर ईंट और लकड़ी के पटरे से वार कर दिया. इसी बीच रूम में सास पहुंच गई. नजारा देख कर वह दंग रह गई. दामाद ने सास को भी सदा के लिए मौत की आगोश में सुला दिया. उसके बाद घर में रखे जेवरात व अन्य सामान लेकर चलता बना.

आरोपी के पास से बरामद हुआ चोरी के समान

पुलिस ने आरोपी के पास से मृतक का मोबाइल, मृतका के सोने का एक चेन, सोने की एक अंगूठी और सोना के चार बेसर बरामद किया. आरोपी का खून से सना टीशर्ट भी बरामद किया गया. पुलिस के समक्ष आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार्य किया है.

रिपोर्ट-पंचम झा