टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत के अगले चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ होंगे. वे 9 नवंबर, 2022 को भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे. केन्द्रीय मंत्री किरन रिजिजू ने इसकी जानकारी दी. किरेन रिजिजू ने एक ट्वीट में कहा कि “भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए माननीय राष्ट्रपति 9 नवंबर 22 से भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश, न्यायमूर्ति डी वाई चंद्रचूड़ को नियुक्त करते हैं."
CJI UU ललित ने न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ के नाम की की थी सिफारिश
इससे पहले मंगलवार को CJI UU ललित ने उनके उत्तराधिकारी के रूप में न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ के नाम की सिफारिश की थी. CJI UU ललित का भारत की न्यायपालिका के प्रमुख के रूप में 74 दिनों का संक्षिप्त कार्यकाल रहा है. जस्टिस चंद्रचूड़ भारत के 50वें CJI होंगे और 9 नवंबर को पदभार ग्रहण करेंगे. नियुक्त होने के बाद उनका कार्यकाल 10 नवंबर, 2024 तक रहेगा.
Recent Comments