टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पाकिस्तान के कई इलाके बाढ़ की मार झेल रहे हैं. इन इलाकों में अभी भी जलजमाव है. इससे लगातार मच्छरों की संख्या बढ़ रही है और मच्छरों से होने वाली बीमारियां भी बढ़ रही है. ऐसे में इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान भारत से 6.2 मिलियन से ज्यादा मच्छरदानी खरीदने के लिए तैयार है.
इस मामले में पाकिस्तान स्थित जियो टीवी ने कहा कि इस प्रस्ताव के लिए देश के स्वास्थ्य मंत्रालय को हरी झंडी दे दी गई है. ये भी बताया गया कि ये खरीद विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा पाकिस्तान के लिए ग्लोबल फंड द्वारा उपलब्ध कराए गए धन से की जाएगी. जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के 32 बाढ़ प्रभावित जिलों में मलेरिया तेजी से फैल रहा है. इससे वहां के हजारों बच्चे मच्छर जनित बीमारी से संक्रमित हैं.
पाकिस्तान में बाढ़ से बुरी तरह लोग प्रभावित
पाकिस्तान में बाढ़ ने बुरी तरह प्रभावित किया है. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार, तीन दशकों में रिकॉर्ड बारिश के कारण आई बाढ़ में 1,545 लोगों की जान गई है जबकि 12,850 लोग घायल हुए हैं. इसके कारण लाखों परिवार विस्थापित हुए और कई घर डूब गए. देश के कई हिस्से अभी भी जलभराव का सामना कर रहे हैं.
16 मिलियन बच्चे हुए प्रभावित
इससे पहले संयुक्त राष्ट्र ने पाकिस्तान में आई बाढ़ के बारे में कहा था कि "सुपर फ्लड" से कम से कम 16 मिलियन बच्चे प्रभावित हुए हैं, जिनमें से कम से कम 3.4 मिलियन को तत्काल जीवनरक्षक सहायता की आवश्यकता है. संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय बाल आपातकालीन कोष (यूनिसेफ) के प्रतिनिधि अब्दुल्ला फादिल ने सितंबर में एक बयान में कहा था कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में स्थिति बेहद गंभीर है, जहां कुपोषित बच्चे दस्त, डेंगू बुखार और कई दर्दनाक त्वचा रोगों से जूझ रहे हैं. इनमें सबसे ज्यादा लोग और खासकर बच्चे मलेरिया से प्रभावित हुए हैं. ऐसे में पाकिस्तान को भारी संख्या में मच्छरदानी की जरुरत है. इसलिए पाकिस्तान भारत से मच्छरदानी खरीदने जा रहा है.
Recent Comments