टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारत में बने एक घातक रॉकेट सिस्टम को खरीदने के लिए आर्मेनिया ने एक्सपोर्ट ऑर्डर दे दिया है. आर्मेनिया के अलावा इस रॉकेट को नाइजीरिया और इंडोनेशिया भी पसंद कर रहे हैं. इस सिस्टम का नाम है पिनाका (Pinaka) और इसे सोलार इंडस्ट्रीज (Solar Industries) बनाती है. कंपनी के चेयरमैन सत्यनारायण नुवाल हैं.
मिली जानकारी के अनुसार कंपनी को दो साल में कुल मिलाकर आर्मेनिया को 375 रॉकेट्स देने हैं. यह डील करीब 300 करोड़ रुपये की है. वहीं, कंपनी का दावा है कि इस टारगेट को वो आसानी से पूरा कर लेंगे. वो कंपनी के तीनों वैरिएंट के रॉकेट्स ले रहे हैं. एनहैंस्ड-एमके-1, एडीएम और गाइडेड. तीनों रॉकेट स्वदेशी तकनीक से बने हैं.
इस रॉकेट का भारतीय सेना और डीआरडीओ ने देश के अलग-अलग इलाकों में परीक्षण कर लिया है. पिनाका को लॉन्च करने से लेकर लक्ष्य भेदने तक राडार, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल टारगेटिंग सिस्टम और टेलीमेट्री सिस्टम आदि की निगरानी की गई. इस रॉकेट का नाम भगवान शिव के धनुष 'पिनाक' के नाम पर रखा गया है. बता दें कि पिनाका सिस्टम 44 सेकेंड में 12 रॉकेट लॉन्च करता है. यानी हर 4 सेकेंड में एक रॉकेट.
Recent Comments