PM KISAN SACHEME: दिवाली के पहले ही देश भर के किसानों के खाते में पैसे पहुंच गए हैं. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना यानि PM KISAN की 12वीं किस्त जारी कर दी गई है. देश भर के 12 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 2000 रुपए ट्रांसफर कर दिए गए हैं. पीएम किसान पोर्टल पर करीब 12 करोड़ से अधिक किसान रजिस्टर्ड हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान 12वीं किस्त जारी की. इस किस्त के रूप में प्रधानमंत्री ने 16,000 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की.  

11वीं किस्त में जारी हुए थे 21,000 करोड़ रुपए

बता दें कि 12वीं किस्त में जहां 16,000 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं, मगर, 11वीं किस्त में ये राशि ज्यादा थी. 11वीं किस्त में के रूप में 21,000 करोड़ रुपए जारी किए गए थे. बता दें कि PM KISAN  योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को सरकार हर साल 6000 रुपये सालाना देती है. ये 6000 रुपये साल में तीन किस्तों में दो-दो हजार रुपये आर्थिक सहायता के रूप में दी जाती है. अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक पीएम किसान योजना के तहत अब तक 2 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जा चुके हैं.