टीएनपी डेस्क(TNP DESK): प्रधानमंत्री मोदी ने धनतेरस के मौके पर ‘रोजगार मेला’ का शुभांरभ किया. मेले के माध्यम से एक साल में 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है. बता दें कि इसके पहले चरण की शुरुआत आज प्रधानमंत्री मोदी ने कर दी है. उन्होंने पहले चरण में 75,000 लोगों को नियुक्ति पत्र देकर की. रोजगार मेले के तहत विभिन्न सरकारी एजेंसियां (SSC, UPSC, Railway) इत्यादि समयबद्ध तरीके से इन भर्तियों को पूरा करेंगी.

एनडीए शाषित राज्य करेंगी रोजगार मेला

प्रधानमंत्री मोदी ने रोजगार मेले का शुभांरभ किया और कई युवाओं को नियुक्ति पत्र भी दिया. शुभांरभ के बाद पीएम ने कार्यक्रम को संबोधित किया. उस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा और राजग (NDA) के शासन वाली राज्य सरकारें और केन्द्र शासित प्रदेशों में भी इसी तरह के रोजगार मेले आयोजित करने जा रहे हैं. दादरा और नागर हवेली, दमण और दीव, जम्मू-कश्मीर और अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में इसी तरह के रोजगार मेले आयोजित किए जाने हैं.

Start up के जरिए मिल रहे रोजगार

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि स्टार्टअप इंडिया अभियान ने ना सिर्फ देश के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया बल्कि पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया. पीएम ने कहा कि भारत में साल 2014 तक केवल कुछ सौ ही स्टार्टअप थे, आज ये संख्या 80 हजार से अधिक हो चुकी है और अनेक सेक्टर में भारत ग्लोबल हब बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है.