टीएनपी डेस्क(TNP DESK): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी मंगलवार को महाकाल कॉरिडोर के पहले फेज का उद्घाटन किया. बता दें कि पीएम ने बटन दबाकर महाकाल लोक का उद्घाटन किया. उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने मंदिर में पूजा अर्चना की. उद्घाटन के बाद पीएम ने सभा को संबोधित किया. वहीं, बता दें कि महाकाल कॉरिडोर के दूसरे चरण पर पहले से ही काम चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार, इसे जून 2023 तक पूरी करने की प्लानिंग है. यह कॉरिडोर अंदर से कैसा दिखता है. चलिए आपको दिखाते हैं अंदर की शानदार तस्वीर.

प्रधानमंत्री ने की पूजा अर्चना.

महाकाल कॉरिडोर के शाम की मनमोहक तस्वीर.

लंबे-लंबे गेट बनाए गए हैं महाकाल कॉरिडोर में.

भक्त अंदर इन शानदार कलाकारी को देखकर अपने आप को फोटो लेने से रोक नहीं पांयेंगे.  

महाकाल कॉरिडोर के अंदर नंदी भी है विराजमान.

महाकाल कॉरिडोर  की लागत लगभग 800 करोड़ से भी ज्यादा है. 

शानदार है महाकाल कॉरिडोर का मनमोहक द्दश्य. 

तस्वीरों को कैमरे में कैद करने से नहीं रोक पायेंगे भक्त.    

भगवान की ये प्रतिमा भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बन सकता है.