टीएनपी डेस्क(TNP DESK): जॉर्डन के अकाबा बंदरगाह पर जहरीली गैस के रिसाव से दस लोगों की मौत हो गयी है. गैस रिसाव के बाद हुए तेज धमाके के कारण घटनास्थल पर मौजूद 251 लोग घायल भी हुए हैं. जानकारी के अनुसार जॉर्डन के अकाबा बंदरगाह पर एक टैंकर क्लोरीन गैस ले जाया जा रहा था. उस टैंकर से गैस रिसाव हो रहा था. प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार इसी बीच क्रेन के करीब पहुंचते ही टैंकर में जोरदार धमाका हो गया. धमाका इतना तेज था कि बंदरगाह पर काम कर रहे लोगों में अफरातफरी मच गई. लोग इधर उधर भागने लगे. पूरे इलाके में पीले रंग की गैस फैल गयी. जहरीली गैस के विस्फोट को देखते हुए आसपास के इलाके को खाली करा लिया गया है. लोगों को घरों में रहने को कहा गया है.
10 की मौत, कई घायल
अकाबा स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख जमाल ओबेदियात ने लोगों से अगले आदेश तक घरों में ही रहने की अपील की है. उनसे कहा गया है कि दिक्कत ज्यादा होने पर घरों के दरवाजे और खिड़कियां पूरी तरह बंद रखें. उन्होंने बताया कि घटना में अबतक दस लोगों की मौत हो चुकी है और 251 लोग घायल हैं. मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है, क्योंकि कई घायलों की स्थिति बेहद गंभीर है.
Recent Comments