टीएनपी डेस्क(TNP DESK): पिछले साल की तरह इस साल भी अयोध्या में भव्य दीपोत्सव की तैयारी चल रही है. बता दें कि इस बार के दीपोत्सव में देश के प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद रहेंगे. वो 23 अक्टूबर अयोध्या जायेंगे. अयोध्या में दीपोत्सव का आयोजन साल 2017 यानी योगी के सीएम बनने के बाद से किया जा रहा है.
योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला दीपोत्सव
दरअसल, योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री लगातार दूसरी बार बने हैं. ऐसे में उनके दूसरी कार्यकाल का ये पहला दीपोत्सव होगा. अयोध्या में दीपोत्स मनाने का सिलसिला साल 2017 से शुरू हुआ है.
रामलला के मंदिर भी जायेंगे पीएम
मिली जानकारी के अनुसार पीएम 23 अक्टूबर की शाम चार से पांच बजे तक रामलला के मंदिर जा सकते हैं और उनके दर्शन करेंगे. जिसके बाद शाम 5:40 पर राम कथा पार्क में श्रीराम के राज्याभिषेक के साक्षी बनेंगे. 6:30 बजे मां शरीफ की आरती में शामिल होंगे. इसके बाद वे शाम 6:40 बजे राम की पैड़ी पर दीपोत्सव में हिस्सा लेंगे. रात 7:30 बजे ग्रीन और डिजिटल आतिशबाजी भी देखेंगे. पीएम के आगमन को लेकर पूरा अयोध्या को सजाया जा रहा है.
15 लाख दीपक जलाकर नया विश्व रिकॉर्ड
इस बार दीपोत्सव में 15 लाख दीपक जलाकर नया विश्व रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है. वहीं, दीपोत्सव में 8 देशों की रामलीला का भी आयोजन करने की तैयारी की जा रही है. पीएम के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं. मंगलवार को मुख्य सचिव और प्रदेश के डीजीपी अयोध्या की तैयारियों का निरीक्षण किया.
Recent Comments