टीएनपी डेस्क(TNP DESK): गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान जारी है. इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हिस्सा लिया है. प्रधानमंत्री ने साबरमती सीट के लिए रानिप के निशान स्कूल में मतदान केंद्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया मतदान, लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सेदारी के लिए सभी का किया धन्यवाद, जानिए विस्तार सेपर अपना बहुमूल्य वोट डाला. मतदान केंद्र पहुंचने के द्वारा उन्होंने मतदाताओं के प्रति आभार जताया.

सभी के प्रति जताया आभार 

दूसरे चरण के मतदान के दौरान 93 सीटों पर मतदान हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है. मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश में लोकतंत्र के इस महापर्व में लोगों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया है. उन्होंने सभी के प्रति आभार जताया है. इसके अलावा भारत निर्वाचन आयोग को भी उन्होंने धन्यवाद दिया.

पहले चरण में 89 सीटों पर हुआ मतदान 

दूसरे चरण के मतदान में कुल 833 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा.192 सीटों वाली विधानसभा के पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान हो चुका है.