टीएनपी डेस्क(TNP DESK): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं, मोदी का आज पहला दिन है. प्रधानमंत्री सुबह करीब 8:30 बजे केदारनाथ मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने पूजा अर्चना की और भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया. वहीं, उन्होंने इस दौरान भगवान शिव की परिक्रमा भी की. इसके बाद पीएम बद्रीनाथ के भी दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे.

3400 करोड़ की देंगे सौगात

केदारनाथ में दर्शन के बाद प्रधानमंत्री मोदी गौरीकुंड को केदारनाथ और गोविंदघाट को हेमकुंड साहिब से जोड़ने वाली दो नई रोपवे परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. पीएम मोदी का दो दिवसीय उत्तराखंड दौरा काफी खास माना जा रहा है. दरअसल, इस दौरान पीएम मोदी यहां 3400 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास या उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी केदारनाथ रोपवे परियोजना की आधारशिला रखेंगे. वे माणा गांव में सड़क और रोपवे परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. वहीं, दोपहर करीब दो बजे अराइवल प्लाजा और झीलों के विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा करेंगे. 

केदारनाथ दर्शन के दौरान पीएम का ड्रेस चर्चा में

पीएम मोदी केदारनाथ मंदिर के दर्शन के लिए जो कपड़े पहनकर पहुंचे थे उसकी काफी चर्चा हो रही है. दरअसल, ये ड्रेस का नाम है 'चोला डोरा' इसे पीएम मोदी को हिमाचल दौरे के दौरान एक महिला ने गिफ्ट किया था. जिसे महिला ने खुद बनाया था. वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने गिफ्ट देने वाली महिला को वादा किया था कि वो जब भी ठंड़ी जगह में जायेंगे तो ये ड्रेस जरूर पहनेंगे और पीएम ने अपना वादा पूरा किया.