टीएनपी डेस्क(TNP DESK): नेशनल हेराल्ड मामले में आज सोनिया गांधी दूसरे दौर की पूछताछ के लिए ईडी के दिल्ली कार्यालय पहुंची हैं. वहां ईडी के अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं. इसके विरोध में देशभर में कांग्रेसी कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन और धरना दे रहे हैं. इसी धरना के दौरान दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हिरासत में ले लिया है. राहुल गांधी के साथ अन्य कांग्रेसी नेताओं को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है.

विजय चौक पर धरना दे रहे थे राहुल गांधी

बता दें कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस सांसद संसद से विजय चौक तक मार्च कर रहे थे. मार्च के बाद सभी विजय चौक पर धरने पर बैठ गए. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी और अन्य सांसदों को हिरासत में ले लिया है. हिरासत में लिए जाने के पहले राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस के सभी सांसद, यहां बेरोजगारी और महंगाई की बात करने आए थे. लेकिन पुलिस यहां बैठने नहीं दे रही है. संसद के भीतर चर्चा नहीं होने दी जा रही है. और यहां हमारी गिरफ्तारी की जा रही है. 

दरअसल, ED नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से पूछताछ कर रही है. इससे पहले राहुल गांधी से भी ईडी ने पूछताछ की थी. कांग्रेस का कहना है कि जब ये मामला 2016 में ही बंद हो चुकी है तो इसमें पूछताछ क्यों की जा रही है.