टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भारतीय रेलवे की ओर से यात्रियों को सुविधा देने के लिए समय-समय पर इसके नियम और शर्तों में बदलाव किया जाता है, ताकि किसी भी यात्री को सफर करते समय किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.वहीं एक बार फिर रेलवे की ओर से आम लोगों को सुविधा देने के लिए रेलवे में टिकट अपग्रेडेशन सिस्टम ने बड़ा बदलाव किया गया है यानि अब स्लीपर क्लास के यात्री  सेकेंड एसी तक की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. कैसे चलिए बताते है.

 अब यात्री कम पैसे में भी उठा सकेंगे इन सुविधाओं का लाभ

आपको बताये कि स्लीपर क्लास के यात्री पहले सीट खानी होने पर केवल थर्ड एसी(3AC) में सफर कर पाते थे, लेकिन रेलवे ने जो बदलाव किया है उसके तहत अब वे सीट खाली होने पर हैं इससे भी हायर क्लास में सफर कर सकते है, वो भी बिना अतिरिक्त भाड़ा चुकाये,यानि इसके लिए आपको कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा.

ऐसे यात्रियों को लग सकता है झटका

हालांकी रेलवे के इस बदलाव की वजह से कई लोगों को झटका भी लग सकता है,क्योंकि पहले थर्ड एसी का टिकट बुक कराने वाले यात्रियों को टिकट अपग्रेडेशन सिस्टम के जरीये फर्स्ट या सेकेंड एसी का ऑटो अपग्रेडेशन मिल जाता था, लेकिन अब सेकेंड एसी के यात्रियों का टिकट ही फर्स्ट एसी क्लास के लिए अपग्रेड किया जाएगा.

इस तरह उठा सकते है सुविधा का लाभ

चलिए अब जान लेते हैं कि आप इस सुविधा का लाभ आप कैसे उठा सकते है, तो आपको बताएं कि रेलवे की इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको टिकट बुकिंग करते समय ऑटो अपग्रेडेशन के ऑप्सन को सेलेक्ट करना होगा.वहीं अगर आपने डिफॉल्ट का ऑप्सन चुना है, तो इसे भी ऑटो अपग्रेडेशन माना जायेगा.इसके बाद अगर हायर क्लास में सीट उपलबध हो तो चार्टिंग  के समय वेटिंग टिकट वाले यात्रियों की टिकट को उच्च श्रेणी में अपग्रेड कर दिया जाएगा.

इन लोगों को ही मिलेगा फायदा

चलिए जान लेते हैं किसको इसका ग्रेडेशन का सबसे ज्यादा लाभ मिलने वाला है तो रेलवे के इस टिकट अपग्रेड सिस्टम का लाभ केवल उन यात्रियों को मिलेगा जिन्होने पूरे पैसे देकर टिकट बुक कराया है यानि रियायती टिकटो जैसे वरिष्ठ नागरिक, या विकलांग  आदि को इस सुविधा का लाभ नहीं दिया जाएगा.वहीं आपको सबसे ज्यादा ध्यान रखने वाली बात यह है कि अगर आप टिकट बुक करते समय बर्थ प्रिफरेंस का विकल्प चुनते हैं तो अपग्रेड के समय इसकी कोई गारंटी नहीं होगी, यानि अगर आपने स्लीपर लिया है,और आपने लोअर बर्थ चुना है, तो ये जरुरी नहीं है कि आपका टिकट अपग्रेडेशन के बाद लोउर बर्थ ही मिलेगा.