टीएनपी डेस्क(TNP DESK): हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिल रहा है. भाजपा के हाथ से सत्ता लगभग निकल गई है. वैसे फाइनल रिजल्ट का इंतजार सभी को करना चाहिए. हिमाचल प्रदेश में 68 विधानसभा की सीटें हैं. यहां कांग्रेस 40 सीट ला रही है. उसे 19 सीटों का लाभ हो रहा है. ताजा रुझान यही बता रहा है. वहीं भाजपा को 19 सीटों का नुकसान हो रहा है. उसे 25 सीटें मिल रही हैं. जबकि कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिल रहा है तब भी कांग्रेस अंदर से घबराई हुई है. कांग्रेस के प्रमुख नेता शिमला पहुंचकर अपने नवनिर्वाचित विधायकों को संभालेंगे. उन्हें लगता है कि भाजपा तोड़फोड़ कर सकती है.
जानिए क्या कहते हैं भूपेश बघेल
रिसोर्ट पॉलिटिक्स शुरू हो रही है. कांग्रेस के विधायकों को उनके प्रमुख नेता रायपुर शिफ्ट करने जा रहे हैं. इस काम में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगे हुए हैं. उनके साथ कांग्रेस के नेता राजीव शुक्ला भी हैं. जानकारी के अनुसार रायपुर के उसी रिसोर्ट में विधायकों को रखा जाएगा जहां झारखंड से सत्तारूढ़ के विधायकों को ले जाकर रखा गया था. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि भाजपा पर भरोसा नहीं किया जा सकता है. वह सत्ता हासिल करने के लिए कुछ भी कर सकती है. इसलिए सुरक्षात्मक कदम जरूरी हैं.
Recent Comments