टीएनपी डेस्क(TNP DESK): रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी ने बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की. भारत के जाने-माने उद्योगपति मुकेश अंबानी हर वर्ष की भांति इस साल भी भगवान बद्री विशाल के विशेष दर्शन के लिए बद्रीनाथ धाम पहुंचे. उन्होंने भगवान बद्री विशाल की विशेष पूजा-अर्चना की और देश की खुशहाली की कामना की. इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी केदारनाथ धाम भी गए और पूजा-अर्चना की. केदारनाथ पहुंचने पर मंदिर समिति ने उनका स्वागत किया. इस दौरान भगवान बद्री विशाल के श्रृंगार में प्रयोग में लाई जाने वाली तुलसी की माला भी मुकेश अंबानी को भेंट स्वरूप दी गई. बद्रीनाथ मंदिर के सभा मंडल में पहुंचने के बाद मुकेश अंबानी ने आम श्रद्धालु की भांति भगवान बद्री विशाल के दर्शन किए और मंदिर के गर्भगृह में कुछ देर ध्यान लगाया.
जियो की 5g सुविधा के लिए कर रहे हैं काम
मुकेश अंबानी की यात्रा के बारे में मंदिर समिति मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि श्री बदरी विशाल और श्री केदारनाथ भगवान के प्रति अंबानी परिवार की अपार निष्ठा है. 2015 से हर साल मुकेश अंबानी इन धाम के दर्शन करने पहुंच रहे हैं. उनके द्वारा श्री बदरीनाथ और केदारनाथ में यात्रियों की सुविधा के लिए जियो 5जी सुविधा भी उपलब्ध कराने के लिए काम किया जा रहा है. मुकेश अंबानी ने यात्रियों की सुविधा के लिए केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में डाक्टरों की तैनाती, आईसीयू सुविधा आदि मुहैया कराने का भी भरोसा दिलाया है.
Recent Comments