टीएनपी डेस्क(TNP DESK): ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने गुरुवार, 20 अक्टूबर को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. लिज के इस्तीफे के बाद अब ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री कौन होगा इसकी चर्चा काफी तेज हो गई है. दरअसल, लिज ट्रस भारतीय मूल के ऋषि सुनक को हराकर प्रधानमंत्री बनी थी. लेकिन उनके इस्तीफे के बाद कई नाम प्रधानमंत्री के लिए सामने आ रहे हैं. हम आपको ऐसे चार नाम बतायेंगे जो इस रेस में फिलहाल सबसे आगे चल रहे हैं.
ऋषि सुनक (Rishi Sunak)
लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद पूर्व चांसलर ऋषि सुनक के पास फिर से ब्रिटेन का पीएम बनने का मौका है. बता दें कि भारतीय मूल के ऋषि आईटी कंपनी इनफोसिस (Infosys) के संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद हैं. सुनक ब्रिटेन के वित्त मंत्री भी रह चुके हैं. ऋषि सुनक साल 2015 में पहली बार सांसद बने थे तब उन्होंने भगवत गीता पर हाथ रख कर शपथ ली थी. ऐसे में अगर ऋषि सुनक ब्रिटेन के पीएम पद की रेस जीतते हैं तो वह यूके के पीएम बनने वाले भारतीय मूल के पहले शख्स होंगे. ये ना सिर्फ यूके के लिए बल्कि भारत के लिए भी गौरव की बात होगी.
बोरिस जॉनसन (Boris Johnson)
दरअसल, बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद ही यूके में प्रधानमंत्री चुनाव हुआ था और लिज ट्रस पीएम बनी थी. लेकिन ट्रस के इस्तीफे के बाद एक बार फिर जॉनसन वापसी की कोशिश कर सकते हैं. जॉनसन ने इस्तीफा देने के बाद से खुद को लो प्रोफाइल कर रखा है. पिछले हफ्ते अमेरिका में उन्होंने भाषण दिया था, लेकिन उस दौरान भी उन्होंने ब्रिटेन के मौजूदा संकट पर बयान नहीं दिया था.
पेनी मॉर्डेंट (Penny Mordant)
मोर्डेंट मौजूदा ब्रिटिश कैबिनेट की सदस्य हैं. ऐसा माना जा रहा था कि वह बोरिस जॉनसन की जगह लेंगी. मोर्डेंट ने रन-ऑफ में ट्रस को कड़ी टक्कर दी थी. पूर्व रक्षा और व्यापार मंत्री जमीनी स्तर पर काफी लोकप्रिय हैं.
सुएला ब्रेवरमैन (Suella Braverman)
भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन ब्रिटेन की गृह मंत्री थी. उन्होंने 19 अक्टूबर को ही अपने पद से इस्तीफा दिया है. भारतीय मूल का होते हुए ब्रिटेन आने वाले प्रवासियों विशेष रूप से भारतीय प्रवासियों की बढ़ती संख्या का सुएला ब्रेवरमैन ने विरोध किया था. इस पर काफी बवाल हुआ था.
Recent Comments