टीएनपी डेस्क (TNP DESK): उत्तर प्रदेश के बागपत से आई एक कांवड़ ने आज सबकाे अपनी ओर आकर्षित कर लिया. ये शानदार और आकर्षक कांवड़ पर लाख- दो लाख नहीं बल्कि तीन करोड़ रुपये खर्च किए गए.इस कांवड़ यात्रा में डीजे के साथ 200 से अधिक कांवड़िये नाचते गाते चल रहे हैं.

इस यात्रा में तरह-तरह की कांवड़ों और भीड़ का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जैसे ही कांवड़ का डीजे सिस्टम हरिद्वार शहर में दाखिल हुआ, वैसे ही ये बहादराबाद टोल प्लाजा पर फंस गया. इसके बाद कांवड़ियों ने इसे खोलकर अलग किया, जिसके बाद यात्रा आगे के लिए रवाना हुई.

डीजे को बनाने में तीन करोड़ रुपये से अधिक का खर्च 

बागपत जिले से आए कांवड़िये बड़े-बड़े साउंड बाक्सों और खूबसूरत लाइटों के साथ भोले के गानों पर थिरकते चल रहे हैं.बताया जा रहा है कि इस डीजे को बनाने में तीन करोड़ रुपये से अधिक का खर्च हुआ है. इस डीजे के साथ 200 से अधिक कांवड़िये साथ चल रहे हैं.

इस डीजे की ऊंचाई और चौड़ाई अधिक होने के कारण यह बहादराबाद टोल प्लाजा पर फंस गयी थी. इसकी वजह से ये सभी कांवड़िये एक दिन बाद हरिद्वार में दाखिल हुए.कुछ भी हो यह कांवड़ दर्शनीय बन गया था.