टीएनपी डेस्क(TNP DESK): सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना शुक्रवार को रिटायर हो गए. इस दौरान उनके विदाई समारोह का आयोजन किया गए. अपने विदाई भाषण के दौरान उन्होंने अपने चुनौतियों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पेंडेंसी का मुद्दा सबसे बड़ी चुनौती है और मैं मानता हूं कि लिस्टिंग एक ऐसा एरिया है जहां मैं ज्यादा ध्यान नहीं दे सका. इसके लिए मुझे खेद है. सिस्टम में सुधार करने का एकमात्र तरीका है आधुनिक तकनीकों और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को तैनात करना. लेकिन कमर्शियल ऑर्गनाइजेशन के उलट हम मार्केट से इन्हें नहीं खरीद सकते. CJI एनवी रमना के सेरेमोनियल बेंच की लाइव स्ट्रीमिंग हुई. यह पहला मौका था जब सुप्रीम कोर्ट के किसी CJI की सेरेमोनियल बेंच की लाइव स्ट्रीमिंग हुई.
विदाई समारोह में ऐड्वोकेट हुए भावुक
CJI के रिटायरमेन्ट में कई लोग भावुक हुए. सीनियर एडवोकेट दुष्यंत दवे कोर्ट रूम में ही रोने लगे. उन्होंने कहा कि आप जनता के जज हैं. वहीं अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने कहा कि हम एक बुद्धिजीवी और एक उत्कृष्ट न्यायाधीश को खो रहे हैं. बता दें कि रिटायर होने के पहले मुख्य न्यायाधीश ने कई अहम मामलों पर सुनवाई की. इसमें कर्नाटक कोल माइनिंग, मुफ्त चुनावी घोषणाएं, गोरखपुर दंगा केस, दिवालिया कानून, पेगासस, बिलकिस बानो, पीएमएलए, PM मोदी सिक्योरिटी ब्रीच मामले शामिल थे.
जस्टिस यूयू ललित होंगे देश के अगले मुख्य न्यायाधीश
CJI एनवी रमना के रिटायरमेन्ट के बाद जस्टिस यूयू ललित देश के अगले CJI होंगे. वे 27 अगस्त को मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे.
Recent Comments