टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एमसीडी चुनाव को लेकर दिल्ली में पूरी गहमागहमी है. यहां पर 250 सीटों के लिए राजनीतिक दलों के बीच शक्ति प्रदर्शन हो रहा है. जनता को रिझाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. एमसीडी चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत लगाई है. इधर, राज्य चुनाव आयोग ने मतदान के दिन एग्जिट पोल पर रोक लगा दी है. मतदान सुबह 8 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगा. राज्य चुनाव आयोग ने किसी भी समाचार पत्र,ब्रॉडकास्ट मीडिया या अन्य माध्यम को एग्जिट पोल दिखाने के लिए मना किया है.आयोग का मानना है कि इससे निष्पक्ष और स्वतंत्र कैसे मतदान में प्रभाव पड़ सकता है.
MCD चुनाव के एग्जिट पोल पर राज्य चुनाव आयोग ने लगाई रोक, जानिए
एमसीडी चुनाव को लेकर दिल्ली में पूरी गहमागहमी है. यहां पर 250 सीटों के लिए राजनीतिक दलों के बीच शक्ति प्रदर्शन हो रहा है. जनता को रिझाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है. एमसीडी चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत लगाई है.

Recent Comments