रांची(RANCHI): झारखंड में सूर्या हांसदा एनकाउंटर पर बवाल मचा हुआ है. विपक्ष इसे हत्या बता कर सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है. इसी बीच भाजपा के आरोप पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सूर्या हांसदा के अपराध की कुंडली को मीडिया के सामने रखा है. साथ ही एक-एक कर पूरी वारदात की जानकारी दी है. जिसमें कब कहां कौन सी वारदात को अंजाम दिया गया. इसकी पूरी कहानी केंद्रीय प्रवक्ता हेमलाल मुर्मू ने प्रेस वार्ता कर दिया.

इस दौरान प्रेस वार्ता में हेमलाल मुर्मू ने कहा कि भाजपा बिना मुद्दा को मुद्दा बना कर आदिवासी को गलत मैसेज देने की कोशिश कर रही है. कई दर्जन मुकदमों के आरोपी को एक नेता बताने में लगी है. सूर्या हांसदा पर भाजपा सवाल पूछ रही है कि देवघर से गिरफ्तार करने के बाद गोड्डा में मारा गया है. ऐसे में यूपी का हवाला देते हुए कहा कि विकास दुबे को गिरफ्तार मध्य प्रदेश से किया गया. जिसका एनकाउंटर पर यूपी में किया गया था. आखिर इसपर सवाल क्यों नहीं किया जा रहा है.

हेमलाल मुर्मू ने अपराध की कुंडली को खंगालते हुए कहा कि साहिबगंज में हत्या के 06, गोड्डा में हत्या अपहरण 05 मामले समेत साहिबगंज गोड्डा में दर्जनों संगीन मामलो में मुकदमा दर्ज है. जिसमें हत्या और लूट और रंगदारी के मामले में चार्जशीट तक दाखिल हुआ है. उसके खिलाफ मामले इतना है कि गिनाते गिनाते थक जायेंगे, लेकिन अपराध की कहानी खत्म नहीं होगी.

उन्होंने कहा कि सूर्या नारायण हांसदा एक कुख्यात अपराधी था और रहेगा. बाबूलाल मरांडी एक अपराधी को नेता बताने में लगे है. उन्होंने कहा कि झारखंड में एक अपराधी को बचाने में भाजपा लगी है. कई मामले ट्रायल में चल रहा है. इसके बावजूद भाजपा ने टिकट दिया. जयराम महतो की पार्टी ने टिकट दे कर एक अपराधी को नेता बनाने में लगी है.